स्यानाचट्टी झील से जल निकासी के प्रयास तेज, राहत कार्यों में आई तेजी

 
जिलाधिकारी-एसपी ने लिया स्थलीय निरीक्षण
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। यमुना वैली के स्यानाचट्टी में गढ़गाड़ गदेरे से आए मलबे के कारण बनी अस्थायी झील को खोलने के प्रयास लगातार तेज हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में झील के जलस्तर में लगभग दो फीट की कमी आई है। वर्तमान में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। झील की स्थिति पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने स्यानाचट्टी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को नदी के ब्लॉकेज क्षेत्र को खोलने हेतु तकनीकी व आधुनिक उपकरणों के उपयोग करने के निर्देश दिए। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बीती रात ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, पुलिस ने बड़कोट, खराड़ी सहित आसपास के इलाकों में तीर्थ यात्रियों को रोका हुआ है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी चौनलाइजेशन के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आवश्यक वस्तुओंकृभोजन, रसोई गैस, दवाइयां, पेट्रोल व डीजलकृकी उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि फिलहाल नदी के एक हिस्से से पानी की निकासी की जा रही है, लेकिन दलदल होने के कारण चौनलाइजेशन अभी चुनौतीपूर्ण है। राहत दल अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
 
विधायक ने भी किया निरीक्षण
उत्तरकाशी। यमुना वैली के स्याना चट्टी क्षेत्र में मलबा आने से बनी झील को शीघ्र खोलने के लिए प्रशासन ने तेजी से कदम उठाए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, खाद्य आपूर्ति और पीडब्ल्यूडी की टीमें मौके पर तैनात हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जबकि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन सभी सुरक्षात्मक उपाय कर रहा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *