बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के चल रहे धरने प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी ने भी दिया समर्थन

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। टोल प्लाजा बहादराबाद पर चौधरी राकेश टिकट किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे धरने प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी की तरफ से समाजवादी युवजनसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव ने अपना समर्थन प्रदान किया। इस अवसर पर आशीष यादव ने कहा कि किसानों पर किए गए पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड हर प्रकार से किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी राजाराम, प्रिंस यादव, आस्तिक यादव, गुलाब सिंह, विजय यादव, दीक्षांत शर्मा, आदेश उपाध्याय आदि अनेक समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।