भराड़ीसैंण में सीएम धामी का जनता से जुड़ाव, चाय की चुस्कियों संग विकास योजनाओं पर फीडबैक

भराड़ीसैंण में सीएम धामी का जनता से जुड़ाव, चाय की चुस्कियों संग विकास योजनाओं पर फीडबैक
DESK THE CITY NEWS
भराड़ीसैंण (गैरसैंण)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को प्रातः भ्रमण के दौरान चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर रुककर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का हालचाल जाना और राज्य सरकार की ओर से संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक प्राप्त किया।
सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुककर स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का यह अवसर उनके लिए विशेष अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और इसके लिए लगातार जनसंपर्क और फीडबैक आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने गैरसैंण को न केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी बल्कि एक उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में भी वर्णित किया। उन्होंने कहा कि यहां की मनमोहक वादियां, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण न केवल पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देंगे।
सीएम ने उपस्थित लोगों से सुझाव भी लिए और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके सुझावों के आधार पर योजनाओं को और बेहतर बनाएगी। उन्होंने कहा, जनता का सीधा संवाद हमारी नीतियों को और प्रभावी बनाता है और यही हमारे विकास मॉडल की नींव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *