एक लाख की लूट निकली फर्जी, हारे पैसे छिपाने के लिए रची कहानी
DESK THE CITY NEWS
लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश किया है। टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा कर रहे धर्मेंद्र ने चौकी रायसी में शिकायत दर्ज कराई थी कि दरगाहपुर के पास अज्ञात व्यक्ति उससे एक लाख रुपये नकद, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी घटना की पुष्टि नहीं की।
पुलिस को युवक पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने यह कहानी खुद गढ़ी थी। धर्मेंद्र ऑनलाइन गेमिंग का आदी है और उसने गुरुद्वारा कमेटी से एक लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे लौटाने से बचने के लिए उसने झूठी सूचना दी। पुलिस ने गन्ने के खेत से उसकी मोटरसाइकिल बरामद कर सीज की और उसे पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी।