देहरादून से दुबई के लिए गढ़वाली सेब की पहली खेप रवाना, एपीडा खोलेगा देहरादून में कार्यालय

देहरादून से दुबई के लिए गढ़वाली सेब की पहली खेप रवाना, एपीडा खोलेगा देहरादून में कार्यालय

 

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने गुरुवार को देहरादून से दुबई के लिए 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब (किंग रोट) की पहली परीक्षण खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई, जो राज्य के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इस परीक्षण खेप के माध्यम से शीत श्रृंखला प्रबंधन, फसल-उपरांत संचालन और लॉजिस्टिक ढांचे को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा। एपीडा ने राज्य सरकार के साथ मिलकर बागवानों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों और फसल-उपरांत प्रबंधन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया है। आगामी वर्षों में निर्यात गंतव्य दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप तक बढ़ाने की योजना है।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादों में विविधता लाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने उत्तराखंड के बासमती चावल, मोटे अनाज, राजमा, मसाले, सुगंधित पौधे, शहद, सेब, कीवी, लीची, आड़ू, आम और सब्जियों के निर्यात में भारी संभावनाओं की ओर संकेत किया। उन्होंने एपीडा को राज्य में शीघ्र क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्देश दिया, जो सहस्रधारा रोड स्थित उपसक भवन, आईटी पार्क के पास स्थापित होगा।
इस अवसर पर एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव, अपर सचिव झरना कमठान और सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स के निदेशक डॉ. नृपेंद्र चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *