स्वास्थ्य शिविर में हुई वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बिंद्रा वृद्धाआश्रम पाबो में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव नाज़िश कलीम ने वरिष्ठ नागरिकों को नालसा वरिष्ठ नागरिक योजना 2016 की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच भी की गई। इस अवसर पर आपदा प्रभावित लोगों को कंबल वितरित किए गए और नालसा आपदा पीड़ित योजना 2010 से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आश्रम प्रबंधक प्रेम बल्लव पुसोला, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, खंड विकास अधिकारी धूम सिंह सहित कई अधिकारी और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
जागरूकता शिविर में दी जानकारी
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मधुर नर्सिंग होम श्रीनगर में आयोजित विधिक शिविर में अध्यक्ष परमेश जोशी ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और संबंधित कानूनों की जानकारी दी। इस अवसर पर बार एसोशिएशन अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, डॉ. एम.एन. गैरोला, देवी प्रसाद खरे, बलबीर सिंह रौतेला तथा पी.एल.वी. सदस्य पूनम हटवाल, प्रियंका रॉय, रोशनी देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।