170 किमी टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे पूरा, डीपीआर तैयार: रेल मंत्री

राज्य सरकार, नीति आयोग व वित्त मंत्रालय से स्वीकृति आवश्य
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि टनकपुर-बागेश्वर नई रेल लाइन (170 किमी) का फील्ड सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत 48,692 करोड़ आंकी गई है। हालांकि, मंत्री ने कहा कि परियोजना की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार, नीति आयोग और वित्त मंत्रालय की मंजूरी आवश्यक होगी।
रेल मंत्री ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में रेलवे अवसंरचना के लिए बजट में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2009-14 में जहां वार्षिक आवंटन 187 करोड़ था, वहीं 2025-26 में यह बढ़कर 4,641 करोड़ हो गया है। अब तक राज्य में 216 किमी लंबाई की तीन नई रेल लाइनें 40,384 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गई हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार, देवबंद-रुड़की रेल लाइन (27 किमी) पूरी हो गई है जिससे दिल्ली-देहरादून की दूरी लगभग 40 किमी कम हो जाएगी। वहीं, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना (125 किमी) तेजी से प्रगति कर रही है। प्रस्तावित 16 मुख्य सुरंगों में से 13 और 12 एस्केप सुरंगों में से 9 पूरी हो चुकी हैं। कुल 213 किमी टनलिंग में से 199 किमी कार्य पूर्ण हो गया है।
इसके साथ ही, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशन  देहरादून, हरिद्वार, हर्रावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआं, रामनगर, रूड़की और टनकपुर का चयन पुनर्विकास के लिए किया गया है।
रेल मंत्रालय ने यह भी बताया कि वर्ष 2014-25 के बीच प्रदेश में 106 रोड ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज बने हैं और 158 करोड़ की लागत से 9 नए ब्रिज स्वीकृत किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *