मांडो गांव के ऊपर भूस्खलन से खतरा, भवन जमींदोज

मांडो गांव के ऊपर भूस्खलन से खतरा, भवन जमींदोज

DESK THE CITY NEWS

 

उत्तरकाशी। जनपद में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं। जिला मुख्यालय के पास स्थित मांडो गांव के ऊपर से लगातार हो रहे भूस्खलन से गांव को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो गांव की सुरक्षा संकट में पड़ सकती है।
भूस्खलन से तिलोथ-तेखला सड़क मार्ग पर बड़ा नुकसान हुआ है। मांडो गांव निवासी रामभजन भट्ट की नवनिर्मित व्यवसायिक भवन एवं दुकान मलबे में दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि जीवन भर की जमा पूंजी से बनाए गए भवन और दुकानें एक झटके में जमींदोज हो गई हैं। रामभजन ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर की पहाड़ी लगातार दरक रही है, जिससे कई अन्य मकानों और व्यवसायिक भवनों पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने और स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो भारी जनहानि और संपत्ति का नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *