बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। लगातार बारिश और भूस्खलन से प्रभावित सड़कों को दुरुस्त करने के कार्यों की समीक्षा बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कंट्रोल रूम में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने की। यह समीक्षा जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर आयोजित की गई।
एडीएम ने संबंधित विभागों को जेसीबी, पोकलेन व पर्याप्त मैनपावर तैयार रखने और क्षतिग्रस्त मार्गों को युद्धस्तर पर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रहने और संवेदनशील मार्गों की सतत निगरानी करने को कहा। जनपद में बुधवार सुबह तक 51 सड़कें अवरुद्ध थीं, जिनमें से शाम तक 23 मार्ग यातायात हेतु सुचारू कर दिए गए। शेष सड़कों को शीघ्र खोलने के कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता रजनीश सैनी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।