टिहरी जलाशय से अतिरिक्त जल निकासी, गंगा का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी है कि टिहरी जलाशय में अत्यधिक जल अंतप्रवाह के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए टीएचडीसी द्वारा बुधवार शाम 4ः30 बजे टिहरी कॉम्पलेक्स से 1000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जाएगा। इससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में गंगा नदी का जलस्तर लगभग 30 सेंटीमीटर तक बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे न जाएं तथा केवल निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही, आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।