जिलाधिकारी ने आधार लिंक्ड डेटाबेस तैयार करने के दिए निर्देश
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। विकास भवन पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में बीडीओ सहवर्गीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्धता, गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक पात्रों तक पहुँचे और डुप्लीकेसी रोकने के लिए आधार लिंक्ड डेटाबेस तैयार किया जाए। इसके तहत विभिन्न विभाग अपने-अपने लाभार्थियों की एंट्री करेंगे, जिससे कोई भी व्यक्ति अलग-अलग विभागों से दोहरी सहायता न ले सके। बैठक में उन्होंने कहा कि कई रोजगारपरक योजनाएं लक्ष्य पूरे नहीं कर पा रही हैं, इसलिए सफलता की कहानियों का प्रचार-प्रसार किया जाए और अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विज्ञप्तियों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए। महिला समूहों को नए रोजगार से जोड़ने और उनके उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से लिंक कर आर्थिक लाभ दिलाने पर भी बल दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के आवास पूरे हो चुके हैं, उन्हें अंतिम किश्त शीघ्र जारी की जाए। मनरेगा और अन्य योजनाओं में प्रगति धीमी रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रभावित गांवों में भूमि सुधार कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।