26 अगस्त को बहुउद्देशीय शिविर व तहसील दिवस
DESK THE CITY NEWS
रुद्रप्रयाग। जनपद के दूरस्थ ग्राम बावई में 26 अगस्त को “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर व तहसील दिवस आयोजित होगा। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में होने वाले इस शिविर में विभिन्न विभाग अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी देंगे और पात्र लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराएंगे। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं से सीधे जोड़ना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। जिलाधिकारी कार्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों को सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।