बैठक में गुणवत्ता मानकों की दी जानकारी
DESK THE CITY NEWS
रुद्रप्रयाग। कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में निदेशक सौरभ तिवारी ने गुणवत्ता मानकों, हॉलमार्किंग एवं सार्वजनिक सेवा प्रदायगी से जुड़े मानकों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मानकों के पालन से उपभोक्ता विश्वास, पारदर्शिता व कार्यकुशलता बढ़ती है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ राजेंद्र रावत, सीएमओ डॉ. राम प्रकाश, कृषि, शिक्षा, पर्यटन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।