रुद्रप्रयाग में बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर सतर्क रहें अधिकारी
DESK THE CITY NEWS
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बर्ड फ्लू की रोकथाम और बचाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं भी संक्रमण की आशंका हो तो तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को मुर्गी फार्म और पोल्ट्री दुकानों की नियमित निगरानी, मृत पक्षियों के वैज्ञानिक निपटान और किसी भी संदिग्ध लक्षण की तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में निगरानी कक्ष स्थापित करने, लोगों को रोग के लक्षणों की जानकारी देने और इलाज की पूरी तैयारी रखने को कहा गया। वहीं वन विभाग को पक्षियों की निगरानी रखने और मृत पक्षी मिलने पर तुरंत सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश मिले। नगर निकाय और ग्राम पंचायतों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और मृत पक्षियों के निपटान की त्वरित व्यवस्था करने को कहा गया। शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों को बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी देने और जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में सभी विभाग तत्काल प्रभाव से सक्रिय हों। साथ ही आम जनता को भी जागरूक किया जाए कि यदि कहीं मृत पक्षी दिखे तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशीष रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, सीओ प्रबोध घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।