उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का योगदान सराहनीय
DESK THE CITY NEWS
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा एक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूओयू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रियंका जोशी, डॉ. लता एवं डॉ. मनोज पांडे ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों को दी। महाविद्यालय समन्वयक डॉ. जगमोहन सिंह ने इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला, जबकि श्रीकांत नौटियाल ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें नमन भी किया गया। माय भारत-रुद्रप्रयाग से क्लाउड कोऑर्डिनेटर विजय वशिष्ठ ने भी विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुगम से दुर्गम क्षेत्रों तक शिक्षा पहुँचाने में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका सराहनीय है तथा ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंविता सिंह ने किया। कार्यक्रम में नवीन कुमार महाजन, सिमरन, विपेंदर, सन्देश, प्रिया नौटियाल, कुलदीप सिंह, स्नेहा, आदर्श, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।