आईएफएडी के सुपरविजन मिशन ने किया रीप परियोजना का निरीक्षण

आईएफएडी के सुपरविजन मिशन ने किया रीप परियोजना का निरीक्षण

DESK THE CITY NEWS

 

हरिद्वार। जिले में मंगलवार को इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (आईएफएडी) के सुपरविजन मिशन ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना का जमीनी निरीक्षण किया। दौरे की शुरुआत खानपुर से हुई, जहां टीम ने उजाला सीएलएफ के अंतर्गत सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया और महिला उद्यमियों से बातचीत की। इसके बाद मिशन सदस्यों ने उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित रेस्टोरेंट का दौरा किया और महिलाओं के बनाए व्यंजन चखे।
मंगलौर-नारसन में माही डेयरी के आउटलेट का भी निरीक्षण किया गया। टीम ने महिलाओं द्वारा दूध उत्पादों को प्रोसेस करने और मार्केट तक पहुंचाने की व्यवस्था की सराहना की। रुड़की में बेकरी यूनिट का अवलोकन करने के बाद मिशन टीम ने विकास भवन रोशनाबाद में सीडीओ आकांक्षा कोंडे के साथ बैठक की। मिशन ने कहा कि इस परियोजना ने महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका में उल्लेखनीय योगदान दिया है और आगे इसे और मजबूत बनाने की दिशा तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *