सीडीओ ने दिए गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच बढ़ाने के निर्देश

सीडीओ ने दिए गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच बढ़ाने के निर्देश

DESK THE CITY NEWS

 

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच बढ़ाने के लिए उन्हें फोन कर जागरूक किया जाए। उन्होंने उद्योगों में कार्यरत गर्भवती महिलाओं को पेड अवकाश की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रसव पूर्व भ्रूण की जांच संबंधी कार्यवाही की जानकारी हर माह प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से लिंगानुपात के आंकड़े स्पष्ट न होने पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर गांववार डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है वहां विशेष रणनीति बनाकर सुधार किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डॉ. कोमल, डॉ. आरती बहल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *