राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ’’रोड़ सेफ्टी कार्नर’’ का शुभारंभ
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह ने ’’रोड़ सेफ्टी कार्नर’’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और उनके पालन के महत्व पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने की आदत डालना है।
परिवहन विभाग की योजना है कि पौड़ी जिले के अन्य विद्यालयों में भी ऐसे रोड सेफ्टी कार्नर स्थापित किए जाएँ, ताकि नई पीढ़ी सड़क सुरक्षा के प्रति सजग और जिम्मेदार बन सके।