फर्जी फौजी बनकर युवती से 1.25 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

फर्जी फौजी बनकर युवती से 1.25 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी। सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का जवान बनकर एक युवती को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने रानीखेत (अल्मोड़ा) से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 7 जून 2025 को कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि फेसबुक पर एक व्यक्ति ने अपना नाम कमल बताकर स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत बताया। आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उससे लगभग 1.25 लाख रुपये की ठगी कर ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान विवेचक द्वारा की गई पड़ताल और पुलिस टीम की मेहनत से आरोपी की पहचान भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल निवासी रानीखेत, अल्मोड़ा (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी ने युवती से ठगी करने के लिए फर्जी नाम-पता अपनाया और खुद को सेना का जवान बताया। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले उदयपुर में एक होटल में काम करता था। पुलिस टीम ने ठोस सुराग जुटाने के बाद आरोपी भानू प्रकाश वर्मा उर्फ कमल निवासी रानीखेत, जिला अल्मोड़ा को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *