*विधानसभा मानसून सत्र हेतु पुलिस-प्रशासन की तैयारियाँ पूर्ण*

*भराड़ीसैंण में डीएम व एसपी ने पुलिस बल की ली ब्रीफिंग*
 
DESK THE CITY NEWS
चमोली। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आज दिनांक 19 अगस्त 2025 से प्रारम्भ होने वाले विधानसभा मानसून सत्र के दृष्टिगत दिनांक 18 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा भराड़ीसैंण में ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान शान्ति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सत्र अवधि में समस्त व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त रखी जाएँ, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा किसी भी सूचना पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र जैसे संवेदनशील अवसर पर पूर्व की भाँति इस बार भी पुलिस बल द्वारा अपनी ड्यूटी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जाए। उन्होंने सभी को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद, संवेदनशील व सतर्क रहने तथा मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के दौरान विधानसभा सत्र ड्यूटी हेतु नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *