दूधियाबंद कॉलोनी में जलभराव, वर्तमान व पूर्व पार्षदों ने सुनी लोगों की समस्याएं
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। मूसलाधार बारिश के चलते दूधियाबंद कॉलोनी जलभराव की समस्या से जूझ रही है। सोमवार को पूर्व मेयर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा के साथ कांग्रेस पार्षद सुनील कुमार, सन्नी कुमार, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं।
स्थानीय निवासियों शिमला देवी, रमेश, हरिचंद, ज्ञानमती, फूलमती, मंगतराम आदि ने बताया कि एक सप्ताह से कॉलोनी में पानी भरा हुआ है, जिससे घरों का सामान जैसे बिस्तर, फर्नीचर, कपड़े और किताबें खराब हो गए हैं। जलभराव से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के समय यही समस्या खड़ी हो जाती है और पानी की निकासी का कोई ठोस इंतजाम नहीं है। पार्षदों ने चिंता जताते हुए कहा कि जलभराव की समस्या गंभीर है और शासन-प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलोनियों को बसाते समय मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन स्थानीय विधायक सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित रहते हैं।