उखड़ी सड़कों से राहगीर परेशान, हादसों का बढ़ा खतरा
DESK THE CITY NEWS
विकासनगर। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी गौरीशंकर मंदिर से डाकपत्थर तक की संपर्क मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बनने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए यह मार्ग जोखिम भरा हो गया है। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से हादसों की आशंका और बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने एक वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत कराई थी, लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते यह पहली ही बरसात में उखड़ गई। लोगों ने विभाग से टिकाऊ और गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता दिनेश राणा ने कहा कि बरसात खत्म होते ही क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।