शक्ति नहर का कार्य पहली बरसात में ढहा
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने शक्ति नहर पर जल विद्युत निगम द्वारा कराए गए निर्माण कार्य को लेकर सरकार और विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महज एक साल पहले पूरे किए गए कार्य पहली ही बरसात में धराशायी हो गए, जिससे स्पष्ट है कि ठेकेदारों को भ्रष्टाचार की खुली छूट मिली हुई है।
विकास शर्मा ने दोषी ठेकेदारों को सभी विभागों से ब्लैकलिस्ट करने और जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भी भेजी थी, लेकिन सरकार ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।