राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन, भूस्खलन की जद में आने के कारण हुआ बंद

राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन, भूस्खलन की जद में आने के कारण हुआ बंद

DESK THE CITY NEWS
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत हरिनगर लेटाल में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन भूस्खलन की जद आने के कारण इस विद्यालय को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राओं क अध्यापन का कार्य बंद हो कर रहे गया हैं।
प्राथमिक विद्यालय हरिनगर लेटाल के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर स्थापित प्राथमिक विद्यालय भवन भूस्खलन के कारण खतरें की जद में आ गया हैं।जिस कारण सोमवार से इस भवन को बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया है।इस विद्यालय में वर्तमान समय में कक्षा 1 से 5 तक 32 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनके सम्मुख अध्ययन की समस्या आ खड़ी हो गई हैं।इस संबंध में गांव के हेम चन्द्र, दीपक कुमार,धन सिंह, यशपाल आर्य, आंनद आदि ने उपजिलाधिकारी थराली को भेजें एक पत्र में कहा है कि  स्कूल भवन में में हों रहें भूस्खलन के कारण स्कूल को मजबूरन बंद करना पड़ा हैं, इसके अलावा गांव में अन्य सार्वजनिक भवन पंचायत घर,बारात घर,मिलन केंद्र आदि भी सुरक्षित नही है, स्कूल के बंद कर दिए जाने के कारण बच्चों के भविष्य की समस्या खड़ी हो गई हैं। अभिभावकों ने एसडीएम से बच्चों के भविष्य को देखते हुए पक्का भवन स्वीकृति होने तक टेंट आदि की वैकल्पिक व्यवस्था कर शैक्षणिक कार्य शुरू करवाने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *