भारी बारिश के चलते गौशाला हुई क्षतिग्रस्त, तीन मवेशियों की हुई मौत
DESK THE CITY NEWS
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत बैनोली गांव में भारी बारिश के चलते एक गौशाला के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें बधें तीन मवेशियों की मौत हो गई हैं। शनिवार, रविवार की देर रात हुई भारी बारिश के कारण सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण सामान्य जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा हैं।
थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि 16 अगस्त की देर रात राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी के अंतर्गत बैनोली गांव में जयवीर सिंह पुत्र दलीप सिंह की गौशाला के पीछे की दीवार ढह जाने से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें 1 भैंस, 2 बैल, एवं 1 बकरी बंधी हुई थी। गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 2 बैल तथा 1 बकरी की मौत हो गई हैं। जबकि भैंस घायल हो गई हैं। राजस्व उप निरीक्षक रोबट सिद्दकी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस, डीडीआरफ की टीम को राहत एवं बचाव के साथ ही नुकसान का आंकलन करने को भेजा गया है। भरी बारिश के कारण सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग,के अलावा राजमार्ग 90 थराली -देवाल-वांण, राजमार्ग 91 ग्वालदम-नंदकेशरी, देवाल -सुयालकोट-खेता,देवाल-घेस, थराली-डुंग्री, थराली-कुराड़ आदि मोटर सड़कों पर स्लाइड होने, सड़कों के धंसने के कारण सामान्य यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ा हैं। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा ने बताया कि लोनिवि के अधिन सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया हैं।