विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारिया हुई तेज
DESK THE CITY NEWS
थराली। निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली में तीन महीनों से अधिक लंबे समयांतराल के बाद अधिशासी अभियंता की तैनाती के बाद अब विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों में तेजी आने की संभावना बढ़ गई हैं।
दरअसल जून माह में डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क पर घटगाड़ गंद्देरे में निर्माणाधीन वैलीब्रिज के गिर कर क्षतिग्रस्त हो जाने पर लोनिवि थराली एवं कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता, थराली के एक सहायक अभियंता व एक अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही के आरोप में 5 जून को सरकार ने निलंबित कर दिया था।तब से थराली डीविजन उधारी के अधिशासी अभियंता के भरोसे चल रहा है। ऐसे समय में जबकि विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात यात्रा 2026 के आयोजन के लिए एक साल से भी कम समय रह गया हैं, ऐसे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोनिवि थराली के बिना विभागाध्यक्ष के चलने से विभाग को काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सूत्रों के अनुसार दो माह पूर्व शासन ने एक अधिशासी अभियंता का थराली डीविजन के लिए स्थानांतरण किया था, किंतु उन्होंने थराली में कार्यभार ग्रहण ही नही किया।एक बार फिर पिछले दिनों निर्माण खंड लोनिवि अस्कोट पिथौरागढ़ में तैनात अधिशासी अभियंता रमेश चन्द्र का स्थानांतरण लोनिवि थराली के लिए आदेश जारी किए गए हैं। माना जा रहा है कि ईई एक,दो दिनों में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।ईई के अलावा इस डीविजन में 2 सहायक अभियंता,5 कनिष्ठ अभियंताओं के अलावा कार्यालय स्टाफ की भी भारी कमी हैं,जिसका विपरीत प्रभाव राजजात यात्रा की तैयारियों पर पड़ सकता हैं।
लोनिवि थराली ने नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग थराली -देवाल-वांण 52.20 किलोमीटर जोकि राजजात यात्रा का मुख्य मोटर सड़क के सुधारीकरण,पीसी आदि कार्यों के लिए 3269.00 लाख, ग्वालदम-नंदकेशरी 18 किमी राजमार्ग जो कि कुमाऊं से आने वाली यात्रा का मुख्य मार्ग हैं के सुधारीकरण, पीसी आदि कार्यों के लिए 1506.00 लाख, राजजात के मुख्य पैदल मार्गों में सुमार डुंग्री-सुपताल के सुधारीकरण के लिए 120.49 लाख रूपयों का आगणन तैयार कर शासन को भेजा गया हैं। स्वीकृतियां मिलते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
*जगदीश प्रसाद टम्टा*
सहायक अभियंता
लोनिवि थराली