वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का 100 से अधिक ग्रामीण ने उठाया लाभ
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) स्तर पर वित्तीय समावेशन (एफआई) योजनाओं की संतृप्ति हेतु भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत, हरिद्वार की भारतीय स्टेट बैंक की फेरूपुर शाखा ने ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर, पथरी के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया।
इस अवसर पर एलडीएम हरिद्वार दिनेश कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समय पर री-केवाईसी पूर्ण करने के महत्व पर जोर दिया, जिससे बैंकिंग सेवाओं में किसी प्रकार का व्यवधान न आए और धोखाधड़ी से बचाव हो सके। उन्होंने सभी से सुरक्षित बैंकिंग आदतें अपनाने का आग्रह किया। शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें बैंकिंग सेवाओं से वंचित वयस्क भी शामिल थे। इन्हें मौके पर ही सरकारी प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत नामांकन की सुविधा प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक नीलिमा बिष्ट और प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) अन्नू ने ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और ग्राम प्रधान खुशी दास के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।