मौसम विभाग के नवनियुक्त निदेशक ने की राजपाल से शिष्टाचार भेंट 

मौसम विभाग के नवनियुक्त निदेशक ने की राजपाल से शिष्टाचार भेंट 
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के नवनियुक्त निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने शिष्टाचार भेंट की।
    इस अवसर पर राज्यपाल ने डॉ. तोमर को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मौसम विज्ञान का सटीक और समयबद्ध पूर्वानुमान राज्य के पर्वतीय भू-भाग और आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. तोमर के नेतृत्व में मौसम विज्ञान केन्द्र आधुनिक तकनीक, सैटेलाइट डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों का उपयोग कर जनता को और अधिक सटीक मौसम पूर्वानुमान उपलब्ध कराएगा।
    राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों, वर्षा के पैटर्न, ग्लेशियर परिवर्तन और बादल फटने जैसी घटनाओं के प्रभाव पर चर्चा करते हुए, इनके समय पर पूर्वानुमान से जान-माल की क्षति को कम करने की दिशा में सक्रिय प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की त्वरित जानकारी किसानों, पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *