गढ़वाल विवि में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर विकसित भारत @2047 थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के असवर पर युवा एवं सतत विकास लक्ष्यांं का स्थानीयकरण: विकसित भारत @ 2047 थीम पर आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश ने की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो.समीर आनंद ने विकासित भारत @ 2047 के संदर्भ में डेटा क्रांति की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए तीन सी जिज्ञासा, करूणा एवं सहास पर बल दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो.अभिषेक टंडन ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों एसडीजीएस के अनुरूप सुदृढ़ र्स्टटअप को बढावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होने कार्बन उर्त्सन में कमी हेतु कहीं उपाय एवं सुझाव बताएं तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को गढ़वाल विवि में अपनाने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने उत्तरकाशी के धराली गांव में हुए आपदा पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में बढ़ती नशे की लत एवं मोबाइल फोन की लत पर गंभीर चिंता जताई। उन्होने कौशल आधारित शिक्षा को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों से जोड़ने तथा सकल नामांकन अनुपात जीईआर को वर्ष 2035 तक 35 प्रतिशत तक पहुंचाने पर बल दिया। डाॅ.रावत ने विश्वविद्यालय की रैकिंग सुधार हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा कि विद्यार्थियों कि नीतिगत निर्णायों में उनकी भागीदारी पर जोर दिया। कहा कि उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों के अनरूप बनाया जायें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मैक इन इंडिया के बजाय मैक इंडिया का आह्वान किया। उन्होने सभी सम्बंधित पक्षों से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री का निर्धारित संदेश अवश्य देखने का अग्राह करते हुए कहा कि भारतीय समृद्धि सांस्कृतिक परांपराओं के अनुरूप मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियांं ने नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी विकसित भारत युवा कनैक्ट कार्यक्रम डॉ.राकेश नेगी ने किया। कार्यक्रम में डीन रिक्रीटमेंट प्रो.मोहन पंवार,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओपी गुसांई,निदेशक चौरास कैंपस प्रो.आरएस नेगी सहित विवि के विभिन्न विभागों के अध्यापक, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं सहित विवि के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।