नशा तस्करों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का एक्शन

*530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलो के साथ 03 नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*नामी शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्र, मेडिकल संचालक सहित तीन लोग गिरफ्तार*
*अपने नीजी खर्चों के लिये अभियुक्तगण मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित कैप्सूल खरीद कर अधिक मुनाफा कमाने के लिये छात्रों तथा मजदूरों को करते थे सप्लाई*
DESK THE CITY NEWS
देहरादून/सेलाकुई। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान दिनांक: 11/08/25 को 02 नशा तस्करों 01: शादाब सिद्दीकी तथा 02: मोहम्मद मोहिद को कुल 480 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 92/2025, धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त शादाब द्वारा बताया गया कि वह पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है देहरादून में एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान में अध्यनरत है, जहां पर बीएमआरआईटी कोर्स कर रहा है तथा मोहम्मद मोहिद द्वारा बताया गया कि वह भी पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा सेलाकुई में मजदूरी करता है। दोनों एक ही कमरे में सेलाकुई में किराए पर रहते हैं अपने खर्चों को पूरा करने के लिए हम वसीम जिसका जमनपुर में शान मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर है जहां से हम प्रतिबंधित कैप्सूल खरीद कर अन्य छात्रों तथा मजदूरों को अधिक दामों पर बेच देते थे जिस सम्बन्ध में मेडिकल संचालक के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल संचालक वसीम को भी गिरफ्तार कर अभियुक्त वसीम से 50 प्रतिबन्धित कैप्सूल बरामद किये गये।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- शादाब सिद्दीकी पुत्र इकरार अली, निवासी कुरिया खुर्द पुरनपुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
2- मोहम्मद मोहिद पुत्र अहमद, निवासी पूरनपुर जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
3- वसीम पुत्र नजीर अहमद, निवासी सभा वाला, थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी:-*
530 अवैध प्रतिबंधित कैप्सूल
वाहन संख्या-UK07T D4797
*पुलिस टीम-*
1- श्रीमती रीना राठौर क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर
2- पी०डी० भट्ट थाना अध्यक्ष सेलाकुई
3- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
4- हे0का0 धनवीर
5- का0 अश्वनी
6- कांस्टेबल आशीष(SOG)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *