बिजली के खंभों पर लगे मीटरो में लगी आग, मौके पर मचा हड़कंप

बिजली के खंभों पर लगे मीटरो में लगी आग, मौके पर मचा हड़कंप

विकासनगर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूवा कांग्रेस यश शर्मा ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात लगभग 1 बजे ग्राम पंचायत एटनबाग वार्ड नंबर 5 खड़े के पास बिजली के खंभों पर लगे मीटरो में विधुत विभाग की लापरवाही के कारण आग लग गई जिसके चलते बिजली भी गूल हो गई और सारे मिटर भी जलकर खाक हो गए और जान माल की हानि होते-होते बची

अध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा विधुत विभाग को लगभग 7 8 महिने पहले से बार बार खम्भौ में तारो व मीटर की समस्या की कम्पलेंट की जा रही थी मगर विधुत विभाग के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी, इसका खामियाजा लोगों को बीती रात 1बजे से अब तक भी समस्या का समाधान नहीं होना भुगतना पड़ रहा है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विधुत विभाग पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष यूवा कांग्रेस यश शर्मा
ग्राम प्रधान राहुल वर्मा,जीत सिंह, विक्रम सिंह, दिलिप,विनिता चौहान, सुमन, जोशी, नरेंद्र, प्रशान्त, अश्वनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *