श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा नंदकेसरी मंदिर में एक भव्य मेले का आयोजन 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा नंदकेसरी मंदिर में एक भव्य मेले का आयोजन 

DESK THE CITY NEWS

थराली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देवाल के नंदाधाम नंदकेसरी में 15 अगस्त को एक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
     नंदकेसरी मंदिर समिति के अध्यक्ष कलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 15 अगस्त को इस बार भी नंदकेसरी मंदिर में एक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। परंपरा के अनुसार धरा गांव से मां भगवती सहित अन्य देवी, देवताओं के पसुवाह गाजेबाजों के साथ शिव, पार्वती,काली,भैरव, गणेश के मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। जहां पर झोड़ो के साथ देव नृत्य का आयोजन होगा।मेले को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सभी नंदकेसरी,धरा,कोठी आदि के ग्रामीणों को विशेष सहयोग की अपील की गई।इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष शेर सिंह ,हरीश जुयाल, महेश जुयाल,कोठी की प्रधान लक्ष्मी देवी,धरात्ल्ल एवं मल्ला धरा के प्रधान गोपाल सिंह,मंदिर के पुजारी दयाल सिंह,अनकपाल सिंह भुवन जुयाल,बलवंत सिंह भोपाल सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
श्री नंदादेवी राजजात के मौके पर नंदाधाम नंदकेसरी में ही गढ़वाल, कुमाऊं की यात्राओं का मिलन होता है। यहां पर नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ से चलने वाली बधाण की नंदा की डोली के साथ ही दशमद्वार की डोली से नौटी से चलने वाली यात्रा के अलावा कुमाऊं की ड़गोली की कोट भ्रामरी, अल्मोड़ा, नैनीताल सहित अन्य क्षेत्रों से चलने वाली यात्राओं का भावपूर्ण मिलन होता है।एक तरह से नंदकेसरी राजजात यात्रा के मुख्य पड़ावों में से एक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *