आपदा में टूटी विद्युत व्यवस्था को एयरलिफ्ट जनरेटर और जुझारू टीमों से किया जा रहा बहाल
देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और धराली क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं पूरी तरह से ठप हुई विद्युत आपूर्ति ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। मगर इस अंधकार के बीच एक उम्मीद की किरण बनी है: उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड।
आपदा की घड़ी में यूपीसीएल ने तत्काल एक्शन लेते हुए देहरादून एयरपोर्ट से 125 केवीए क्षमता का जनरेटर सेट वायु मार्ग से हर्षिल एयरलिफ्ट किया है। इस कदम का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों में अस्थाई विद्युत आपूर्ति बहाल करना है ताकि राहत और बचाव कार्यों के साथ-साथ आम जनजीवन भी सामान्य हो सके। इतना ही नहीं, तीन और 125 केवीए जनरेटर सेट एयरपोर्ट पर स्टैंडबाय पर हैं, जिन्हें जरूरत पड़ते ही हवाई मार्ग से रवाना किया जा सकता है। कल प्रातः दो 63 केवीए क्षमता के जनरेटर सेट भी भेजे जाएंगे, जिससे क्षेत्र की प्राथमिक जरूरतें पूरी की जा सकें।
संघर्ष की ज़मीन पर जुझारू टीमें
यूपीसीएल की फील्ड टीमें, निदेशक (परिचालन) की निगरानी में दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पोल गाड़ने, तार खींचने, ट्रांसफॉर्मर लगाने और अस्थायी सप्लाई देने जैसे कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सभी प्रयास स्थानीय प्रशासन, जिला अधिकारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के साथ मिलकर तेज़ी से संचालित किए जा रहे हैं। निगम का नियंत्रण कक्ष सक्रिय है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
हर घर में फिर से जलेगी रौशनी: एमडी
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा, हमारी टीम संवेदनशील क्षेत्रों में चौबीसों घंटे कार्य कर रही है। प्राथमिकता है कि प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल हो। एयरलिफ्ट के जरिए जनरेटर सेट और सामग्री भेजी जा रही है ताकि राहत जल्द पहुंच सके।