प्रशिक्षण में बताया महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए बने कानूनों का महत्व
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। पंचायती रूल ऐंड जेंडर अवेयरनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट प्रगति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय कानूनी साक्षरता व महिला अधिकार पर प्रशिक्षण महिलाओं, बच्चों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति हरिद्वार देहरादून की पूर्व सदस्य पूजा शर्मा व बाल कल्याण समिति हरिद्वार की वर्तमान सदस्य नाज ने प्रतिभागियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए बने कानून के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों से जुड़ी स्कीम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था की सदस्य रेखा पुंडीर, पुष्पा बिष्ट, शिवांगी नेगी आदि ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।