भारी बारिश से उफनी सोलानी, बाणगंगा और गंगा नदी, खेतों में भरा पानी

भारी बारिश से उफनी सोलानी, बाणगंगा और गंगा नदी, खेतों में भरा पानी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। लक्सर तहसील क्षेत्र लक्सर में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोलानी नदी बाणगंगा और गंगा नदी इस समय उफान पर हैं। तीनों नदियां पूरी तरह लबालब भर चुकी हैं और यदि पानी का स्तर और बढ़ा तो आसपास के हजारों बीघा फसल जलमग्न हो सकती है।
फिलहाल कई खेतों में पानी घुस चुका है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने के कगार पर है। गंगा और अन्य नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और मुनादी के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। गंगा किनारे जाने से लोगों को सख्त मना किया गया है और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *