देहरादून में 6 अगस्त को स्थापित होगा ’’टैक्सपेयर हब’’
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। करदाता सेवाओं को बढ़ाने और देश में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के उद्देश्य से विभाग ने सात शहरों में करदाता केंद्र यानि ’’टैक्सपयेर्स हब’’ स्थापित किए हैं, जिसमें गोरखपुर उद्घाटन का केंद्र है। वर्तमान में आयकर विभाग, देहरादून द्वारा देहरादून में करदाता केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसका उद्धघाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से0नि) गुरमीत सिंह 6 अगस्त को करेंगे। यह पहल विशेष रूप से करदाताओं को शिक्षित और सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।