खम्बे व तार चोरी में दो महिला अभियुक्ताओं सहित तीन गिरफ्तार

खम्बे व तार चोरी में दो महिला अभियुक्ताओं सहित तीन गिरफ्तार

DESK THE CITY NEWS

 

देहरादून। रायवाला पुलिस ने विद्युत विभाग के खम्बे व तार चोरी करने के आरोपी दो महिला अभियुक्ताओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार वादी नरेश कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 जीआईसी उपसंस्थान,वीरभद्र ऋषिकेश द्वारा थाना रायवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि 29 जुलाई को अज्ञात चोर द्वारा खैरीकला, फ्लाई ओवर के नीचे 11 के०वी० एमईएस रायवाला फीडर, के एसीएसआर राककून कन्डक्टर लगभग 1200 मीटर एवं 04 लोहे के पोल को काटकर सरकारी सम्पत्ति चोरी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अजांम देने वाले मनोज रावत पुत्र श्री स्व0 लक्ष्मण सिंह रावत, निवासी रेशम माजरी डोईवाला, सरिता पत्नी कमलू, निवासी केशवपुरी बस्ती व कलादेवी उर्फ संगीता पत्नी राजू साहनी, निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला को तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे से ई-आटो रिक्शा में चोरी किये गये 16 बन्डल तार व 8 बिजली के खम्भो के कटे हुये पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में एक अन्य अभियुक्त अर्जुन पुत्र बुद्धु सिंह की संलिप्तता प्रकाश में आई है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 आदित्य सैनी, का0 अनित, का0 हंसराज, का0 नन्दकिशोर, म0का0 रितु शामिल रहे।

पाईप के टुकड़े बनाकर जंगल में दिए थे छिपा

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने चोरी किये गये तारो के बण्डल बनाकर तथा खम्बो को काटकर उनके पाईप के टुकडे बनाकर जंगल में छिपा दिये थे, जिन्हें आज वो लेने आये थे।  उक्त तारों के बडंल तथा पाइपों को वो किसी कबाडी को बेचने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *