अच्छे बुरे की अंतिम कसौटी है ईश्वर: आचार्य ममगांई
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड की बांगर के कोट गांव में भागवत कथा के चौथे दिन कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने कहा कि अच्छे और बुरे की अंतिम कसौटी ईश्वर है, मनुष्य नहीं। कहा कि जो ईश्वर की दृष्टि में बुरा व्यक्ति है, वही वास्तव में बुरा व्यक्ति है। इस कसौटी पर अपने आप को कस कर देखें,तभी आप को ठीक-ठीक पता चलेगा कि आप अच्छे व्यक्ति हैं या बुरे, उन्होंने कहा कि यदि आप ईश्वर की दृष्टि में अच्छे व्यक्ति हैं,तो आप वास्तव में अच्छे व्यक्ति हैं,फिर दुनियां आपको अच्छा मानें या न मानें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस अवसर पर वेदप्रकाश सेमवाल, प्रीति सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, ललिता सेमवाल, प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश सेमवाल आदि उपस्थित थे।