अजब गजब: बंदर कई दिनों से कर रहा पैसों के साथ ही समान की चोरी

चमोली। शहर की गलियों में रोज़ कोई न कोई तमाशा होता है, लेकिन इस बार जो तमाशा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। मदारी का बंदर सिर्फ करतब ही नहीं दिखा रहा था, बल्कि मौका देखकर हाथ भी साफ कर गया। पैसों के साथ-साथ दुकान का सामान भी उड़ाया और फिर ऐसे चंपत हुआ जैसे फिल्मों का कोई शातिर चोर हो। देखने वाले पहले तो ताली बजाते रहे, फिर जब चोरी का पता चला तो होश उड़ गए।
जी हां कांडाई पुल बाजार खडगोली गांव में मदारी का बंदर इन दिनों चर्चा में है। वह निकटतम घरों के आसपास कुछ दिनों से घरों में पैसे की चोरी करने के साथ ही दुकान से किमती सामानों को उठा करके भाग रहा। इसके बाद सामान को कही छुपा रहा। रविवार को बंदर ने एक व्यक्ति के घर की कुंडी खोलकर चार हजार रूपये साफ कर दिए और भाग निकला। इसकी सूचना वन विभाग रेंज कार्यालय नंदप्रयाग को दे दी गई, जिसमें रेंजर का कहना है कि जल्द ही पिंजरा लगा के इस बंदर को पकड़ा जाएगा।