संकुल स्तरीय वैदिक गणित प्रश्नमंच में मायापुर का रहा दबदबा

DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मायापुर में संकुल स्तरीय वैदिक गणित मेला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने छात्रों को वैदिक गणित जैसी भारतीय ज्ञान परंपरा को अपनाकर गणित को रुचिकर बनाने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विनय सेठी जी ने बच्चों को जीवन में धैर्य, अनुशासन और निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की प्रश्न मंच की बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग की टीम ने वैदिक गणित प्रश्न मंच में प्रथम प्राप्त किया। गणित पत्रवाचन के बाल वर्ग में आवास विकास ऋषिकेष से खुशाल चोपड़ा ने प्रथम और किशोर एवं तरुण वर्ग में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की के आदित्य सिंह रावत और विधि ने क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गणित प्रयोग के बाल वर्ग में अनुभव शर्मा आनंद स्वरूप ने, अनमोल रावत आनंद स्वरूप रुड़की ने और तरुण वर्ग में यश अग्रवाल रानीपुर भेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्श के तरुण वर्ग में वंशिका, अंशु, संजना ने प्रथम स्थान, किशोर वर्ग में सूर्यांश, नंदिनी और अस्मित ने प्रथम स्थान और बाल वर्ग में दिव्यंका अंशिका और आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने छात्रों को वैदिक गणित जैसी भारतीय ज्ञान परंपरा को अपनाकर गणित को रुचिकर बनाने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विनय सेठी जी ने बच्चों को जीवन में धैर्य, अनुशासन और निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की प्रश्न मंच की बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग की टीम ने वैदिक गणित प्रश्न मंच में प्रथम प्राप्त किया। गणित पत्रवाचन के बाल वर्ग में आवास विकास ऋषिकेष से खुशाल चोपड़ा ने प्रथम और किशोर एवं तरुण वर्ग में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की के आदित्य सिंह रावत और विधि ने क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गणित प्रयोग के बाल वर्ग में अनुभव शर्मा आनंद स्वरूप ने, अनमोल रावत आनंद स्वरूप रुड़की ने और तरुण वर्ग में यश अग्रवाल रानीपुर भेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्श के तरुण वर्ग में वंशिका, अंशु, संजना ने प्रथम स्थान, किशोर वर्ग में सूर्यांश, नंदिनी और अस्मित ने प्रथम स्थान और बाल वर्ग में दिव्यंका अंशिका और आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
किशोर वर्ग में अभिषेक व तरूण वर्ग में त्रियांश रहा प्रथम
रूड़की। वासुदेव लाल मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में आयोजित संकुल स्तरीय विज्ञान मेला 2025 में विद्यालय के बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। किशोर वर्ग के प्रदर्श में अभिषेक ने प्रथम स्थान और तरुण वर्ग के प्रदर्श में त्रियांश शर्मा ने प्रथम स्थान’ प्राप्त किया। बाल वर्ग की प्रश्न मंच की टीम ने द्वितीय स्थान, विज्ञान प्रयोगात्मक में अवनी ने तृतीय स्थान, पत्र वाचन में आर्या ने तृतीय स्थान, प्रदर्श में नंदिनी मिश्रा ने द्वितीय स्थान, ऋत्विक ने तृतीय स्थान और कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में पत्र वाचन में नंदिनी ने तृतीय स्थान, प्रदर्श में तेजस ने तृतीय स्थान और विज्ञान प्रयोग में उन्नति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग के रसायन विज्ञान प्रयोग में जानवी राजपूत नेता तृतीय स्थान और पत्रवाचन में किरण पोखरियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।