अभियान चलाकर पकड़े 15 आवारा पशुओं को किया गौशाला में शिफ्ट

अभियान चलाकर पकड़े 15 आवारा पशुओं को किया गौशाला में शिफ्ट

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी। नगर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा अभियान चलाकर जुलाई माह में शहर के विभिन्न हिस्सों से 15 आवारा गायों को सर्किट हाउस स्थित द्वारीधार गोशाला में शिफ्ट किया गया है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि सर्किट हाउस में 35-35 क्षमता की दो गोशालाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें एक गोशाला पहले से पूर्ण क्षमता के साथ संचालित है, जबकि दूसरी में इस समय 15 गाय रखी गयी हैं और उसमें 20 पशुओं की अतिरिक्त क्षमता अभी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यदि इन दोनों गोशालाओं की क्षमता पूर्ण होती है, तो आवारा पशुओं को विकासखंड पाबौ के सिलेथ गांव में निर्मित नवीन गोशाला में स्थानांतरित किया जायेगा। सिलेथ स्थित गोशाला निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जल्द ही वहां बिजली और पानी की सुविधा सुनिश्चित कर उसे प्रारंभ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *