वीकेंड पर भीड़ बढ़ने पर डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। रविवार को वीकेंड होने के चलते हरकी पौड़ी पर भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने हरकी पौड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायज़ा लिया, इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र, मोती बाजार, अपर रोड सहित अन्य जगह भीड़ का दबाव न बढ़ने दें, यदि कहीं भीड़ का दबाव बढ़ता है तो आने-जाने वाले यात्रियों को डायवर्ट कर दें। इस दौरान जो कमियां पाई गई अधीनस्थ अधिकारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।