3.125 किलो गांजे के साथ तस्कर चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

DESK THE CITY NEWS
देहरादून। डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भानियावाला फ्लाईओवर के पास से अभियुक्त रामप्रवेश पुत्र स्व0 लाल बिहारी राजभर को 03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 सुमित चौधरी, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, का0 रविन्द्र टम्टा, का0 धर्मेन्द्र नेगी, का0 युवराज सिंह, का0 दिनेश कुमार आदि शामिल थे।

3 लाख रूपए की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण चौक क्षेत्र से लगभग 03 लाख रूपए मूल्य की 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर कमल अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र निवासी आढ़त बाजार, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश पुंडीर, उ0नि0 सर्वेश कुमार, का0 रजनीश, का0 मुकेश, एएनटीएफ टीम देहरादून शामिल थे।