जिलाधिकारी ने किया राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज क्यार्क का निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने जनपद के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, क्यार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक एवं साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए उनके शैक्षिक लक्ष्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों से बातचीत कर उन्होंने शिक्षण की गुणवत्ता,पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सहभागिता एवं छात्रों की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया। साथ ही उनके द्वारा मिड डे मील की व्यवस्थाएं एवं विद्यालय के रिकॉर्ड भी देखे गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, प्रयोगशालाओं के प्रभावी उपयोग और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के संचालन को टाइमटेबल के अनुरूप संचालित एवं कार्यान्वित करने और सिर्फ हार्डवेयर नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर का भी प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी अध्यापक या प्रधानाचार्य विद्यालय में किसी भी उपकरण की स्थापना से पूर्व संबंधित अधिकारी को सूचित करें, जिससे भविष्य में उसके रखरखाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, प्रधानाचार्य क्यार्क अजय पंवार, नायब तहसीलदार उपेन्द्र राणा, शिक्षक जयदीप रावत, योगंबर नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।