
देहरादून। ग्राम पंचायत हरिपुर से सविता चौहान ने 330 वोटो से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की। आज ग्राम पंचायत हरिपुर में समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला इस दौरान आतिशबाज़ी करते हुए समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया विजय जुलूस में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे जुलूस हरिपुर चौराहे से गड्ढा कॉलोनी और हरिपुर मुख्य बाजार से होते हुए पूरे गांव में जाकर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। प्रधान प्रत्याशी सविता चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह जीत हमारी नहीं हरिपुर की जनता की है जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया और मैं हरिपुर की देवतुल्य जनता से किए वादों पर खरा उतरने का काम करूंगी जुलूस में निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वार्ड मेंबर और हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे हरिपुर पंचायत में समर्थकों ने बारिश के मौसम में भी होली व दिवाली एक साथ मनाने जैसा माहौल बना रखा था।