अवस्थापना विकास व आजीविका संसाधानों में वृद्धि के लिए करें प्रभावी कार्य: डीएम

अवस्थापना विकास व आजीविका संसाधानों में वृद्धि के लिए करें प्रभावी कार्य: डीएम

 

DESK THE CITY NEWS

 

हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना विकास तथा आजीविका संसाधनों में वृद्धि हेतु प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रबन्धन कार्यालय सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजनाएं बनाई जाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रमीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु मैनडेज़ बढ़ाये जायें तथा अधिक से अधिक कार्यों की मनरेगा से डबटेलिंग की जाये। जन भावनाओं, अपेक्षाओं तथा जन आवश्यकताओं के अनुरूप ही मनरेगा के अन्तर्गत कार्य प्रस्तावित किये जायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य धरातल पर दीखें, कार्यों की जनता द्वारा सराहना मिले इसलिए कार्य पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता से पूरे किये जायें।
उन्होंने लखपति दीदी योजना की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों को साप्ताहिक रूप से लखपति दीदी से मिलकर संचालित गतिविधियों की जानकारी लेने, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने तथा गाईडेन्स देने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की पहल पर पहली बार कांवड़ मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी कांवड़ यात्रा में स्वंय सहायता समूहों के अधिक से अधिक स्टॉल लगवाये जाये।
बैठक में परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी नलिनीत घिल्डियाल सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *