केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया के समीप भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण मलवा एवं पत्थर आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी सोनप्रयाग राकेंद्र कठैत एवं तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा एवं पहाड़ी से गिरते पत्थरों के कारण जेसीबी मशीनों के संचालन में भी खतरा बना हुआ है, जिस कारण फिलहाल मलबा हटाने का कार्य रोका गया है। वर्षा रुकने एवं पत्थरों का गिरना बंद होने के उपरांत मार्ग सुचारु करने का कार्य आरंभ किया जाएगा, जिसमें लगभग दो दिन का समय लगने की संभावना है। उप जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी लगभग 50 से 60 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, जहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरफए तथा पुलिस की टीमें मौके पर सतत कार्यरत हैं।