20वीं किश्त में उत्तराखण्ड के 8,28,787 किसान होंगे लाभान्वित
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त बनारस, उत्तर प्रदेश के बनोली गाँव से 2 अगस्त शनिवार को वितरित की जायेगी। 20वीं किश्त में उत्तराखण्ड के 8,28,787 किसान लाभान्वित होंगे और 184 करोड़ धनराशि वितरित की जाएगी।
उत्तराखण्ड को 19 किश्तों में कुल 3111.49 करोड़ की धनराशि अभी तक वितरित की जा चुकी है। इस संबंध में राज्य में 2 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम श्री हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल, गढ़ी कैंट, देहरादून से आयोजित किया जायेगा। यह कार्यकम प्रदेश स्तर, ब्लाक स्तर, वी०एन०ओ०, ग्राम स्तर तथा के०वी०के०, केन्द्रीय कृषि संस्थानों में भी आयोजित किया जायेगा। कहा कि कृषि विभाग द्वारा देय सुविधायें भी इस अवसर पर कृषकों में वितरित की जायेंगी। इस अवसर पर सचिव एस एन पांडेय, महानिदेशक कृषि रणवीर सिंह सहित संबंधित उपस्थित थे।