रैली निकालकर किया बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा बुधवार को मानव तस्करी के विरूद्ध दिवस के अवसर पर बाल सुरक्षा यात्रा अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूक किया गया। रैली के दौरान रिटेनर अधिवक्ता, बालिका इण्टर कॉलेज, रुद्रप्रयाग की छात्राओं व अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर बुधवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में बाल सुरक्षा पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से छात्रों को बाल तस्करी,शोषण और बाल अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाज़िश कलीम, केस वर्कर प्रवीण कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, बाल कल्याण समिति सदस्य गंगोत्री देवी व सुनील राणा, जिला बाल संरक्षण इकाई से सागर लिंगवाल व प्रज्ञा नैथानी आदि उपस्थित थे।