विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरेंगे बसपा के प्रत्याशी, तैयारियों एवं मजबूती के लिए नियुक्त किए प्रभारी और अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरेंगे बसपा के प्रत्याशी, तैयारियों एवं मजबूती के लिए नियुक्त किए प्रभारी और अध्यक्ष
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विधानसभा प्रभारी और अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। सभी को पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हुए पार्टी से सभी वर्ग को जोड़कर मजबूत करने को आह्वान किया। नियुक्त सभी प्रभारियों और अध्यक्षों का फूल मालाएं पहनाकर प्रदेश कार्यालय पर स्वागत किया गया।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मुख्य प्रदेश प्रभारी विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी नौशाद अली, प्रदेश प्रभारी रविंद्र गौतम, प्रदीप सैनी, प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर मदन लाल एडवोकेट ने जिला हरिद्वार की विधान सभाओं का प्रभारी और अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
जिनमें हरिद्वार विधान सभा प्रभारी आशीष कुमार एवं प्रदीप कुमार और अध्यक्ष सुशील नौटियाल, रानीपुर के विधानसभा प्रभारी अश्वनी कुमार एवं मोनू देव, अध्यक्ष अतर सिंह, ज्वालापुर से विधानसभा प्रभारी बिरम सिंह कॉनसिल एवं मुज्ज्मिल और अध्यक्ष जोगिंद्र कुमार, भगवानपुर में विधान सभा प्रभारी मोहसीन एवं शहबान और अध्यक्ष अमित कुमार, झबरेड़ा से विधानसभा प्रभारी सौरभ गौटेला एवं नकुल सैनी और अध्यक्ष चरण सिंह, पिरान कलियर से विधानसभा प्रभारी शिवकुमार, अध्यक्ष अभिषेक को बनाया गया। रुड़की विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीचंद को बनाया गया। खानपुर में विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार और अध्यक्ष तेलूराम कुशवाह को बनाया। मंगलौर में विधानसभा प्रभारी तेलूराम एडवोकेट एवं संसार सिंह, अध्यक्ष सचिन कुमार को बनाया। लक्सर विधानसभा प्रभारी विक्रम सिंह एवं मौ सलीम, अध्यक्ष चंद्रपाल को बनाया। हरिद्वार ग्रामीण से प्रभारी नरेश कुमार एवं मौ आकिल अंसारी, अध्यक्ष चरण सिंह को बनाया।
प्रदेश महासचिव राजदीप मैनवाल, जिलाध्यक्ष मदनलाल एडवोकेट ने सभी प्रभारियों और अध्यक्षों को बधाई देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ हरिद्वार जनपद में पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *